जेईई-नीट परीक्षा: सोनिया के साथ बैठक में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों से ममता ने की ये बड़ी अपील

नई दिल्ली। जेईई-नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाग लिया था। सीएम ममता ने एक बार फिर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा का मुद्दा उठाते हुए इसे स्थगित करवाने के लिए सबको एकजुट होकर साथ चलने का आह्वान किया।

इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों से एकजुट होने की अपील करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा- ‘अगर केंद्र सरकार को लगता है कि वो नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी तो हम (राज्य सरकारें) संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा, ‘मेरा सभी राज्य सरकारों से अनुरोध है कि हम एक साथ आए, सुप्रीम कोर्ट जाएं और परीक्षा को तब तक के लिए स्थगित करवाएं जब तक कि हालात छात्रों को (जेईई और एनईईटी) परीक्षा में बैठने की अनुमति न दे।’

आपको बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान जेईई और नीट की परीक्षा आयोजित कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र को अपील करनी चाहिए। ममता ने कहा कि इससे छात्रों की ‘मानसिक पीड़ा’ दूर हो सकेगी। उन्होंने एक सितंबर से शुरू होने वाली जेईई व एनईईटी परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का पत्र राज्य सरकार को मिलने के बाद मोदी को लिखा। राज्य सरकार को यह पत्र मंगलवार को मिला।

ममता ने लिखा, ‘मुझे पता है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जेईई व एनईईटी परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में फैसला दिया है और केंद्र सरकार इसके अनुसार आगे बढ़ने के निर्देश जारी कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मैं आपसे इसमें हस्तक्षेप करने तथा यह विचार करने के लिए अनुरोध करना चाहूंगी कि केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार के लिए अपील करे…।’ ममता ने कहा कि छात्रों के हित में ऐसा हस्तक्षेप बहुत आवश्यक है।

Related Articles