Haryana- चंडीगढ़ धमाके में अमेरिका रह रहे जींद के युवक के खिलाफ़ मामला दर्ज

Haryana- सदर थाना सफीदों पुलिस ने विदेश से अपराधिक गतिविधियों को संचालित करने पर सोनीपत विशेष कार्यबल की शिकायत पर एक आरोपित के खिलाफ संगठित अपराध फैलाने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपित हाल ही में पबों में विस्फोट मामले में वांछित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनीपत विशेष बल ईकाई के सब इंसपेक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हाल में चंडीगढ़ में पब विस्फोट मामलों की जांच के दौरान अमेरिका में रहे रहे गांव ऐंचरा कलां निवासी रणदीप का नाम सामने आया है। जो अमेरिका से अपराधिक गतिविधियों को संचालित करता है। युवाओं को फोन पर संर्पक साध कर उन्हें लालच देकर अपने जाल में फांसता है।

वह फंसाए गए युवकों को हथियार, बम, ट्रांसपोर्ट, होटलों में ठहरने का प्रबंध करता है। फिर उनसे फायरिंग तथा बम धमाके करवाता है। उन्हीं युवकों के माध्यम से फोन कर फिरौती वसूली करवाता है।

सदर थाना सफीदों पुलिस सोनीपत विशेष कार्यबल के सब इंसपेक्टर की शिकायत पर रणदीप के खिलाफ संगठित अपराध फैलाने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शिकायत मिली थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles