West Bengal: एक जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द, दो एक्सप्रेस ट्रेनों को मिले अतिरिक्त स्टॉपेज
West Bengal: सोमवारको एक जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद्द करने और तीन स्टेशनों पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की अनुमति मिली है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, हावड़ा डिवीजन में ट्रैक रख-रखाव के काम के कारण हावड़ा-बर्दवान (वाया कॉर्ड) ईएमयू लोकल की एक जोड़ी रद्द कर दी गई है। 36811 हावड़ा-बर्दवान लोकल और 36812 बर्दवान-हावड़ा लोकल जौग्राम और गुड़ाप स्टेशनों के बीच डाउन हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन पर ट्रैक रख-रखाव कार्य के विस्तार के कारण सात अक्टूबर को रद्द रहेगी।
West Bengal: also read- West Bengal: एक जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द, दो एक्सप्रेस ट्रेनों को मिले अतिरिक्त स्टॉपेज
इसके आलावा यात्रियों की सुविधा के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव की अनुमति दी गई है। 04311/04312 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल और 04681/04682 कोलकाता-जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल को शाहजहांपुर, हरदोई और लखनऊ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। यह शनिवार से प्रभावी हुई है।