Youth Citizen Care -क्या 2050 तक भारत में नहीं बचेंगे एक भी युवा ? NITI आयोग की रिपोर्ट की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Youth Citizen Care -भारत में 26 साल बाद युवाओं की संख्या न के बराबर होगी। यह भविष्यवाणी NITI आयोग की एक रिपोर्ट में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आज से 2050 के बीच, भारत की 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र की आबादी 14.4 करोड़ बढ़ जाएगी।
NITI आयोग ने ‘सीनियर केयर रिफॉर्म्स इन इंडिया’ नाम की एक रिपोर्ट में यह आकलन किया गया है। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत की वृद्ध आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बुनियादी सहायता प्रणाली स्थापित की जाए। जिसके 2050 तक 10 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी होने की उम्मीद है। इस आकार की बुजुर्ग आबादी की जरूरतें चुनौतीपूर्ण हैं। Super-Aged देश से आशय तेजी से घट रही युवा आबादी से है। जिसके तहत 20 फीसदी से ज्यादा लोग 65 साल से ज्यादा उम्र के होते हैं। संस्था जेरोन्टोलॉजीकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका (GSA) की रिपोर्ट पर गौर करें तो, दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जो अति वृद्ध देश बन चुका हैं। अब भारत 26 साल में उसी पायदान पर नजर आ रहा है

Youth Citizen Care -also read-Underwater Metro -बहती नदी के बीच मेट्रो का रोमांच, आज से दुनिया के लिए आकर्षण बन जाएगी देश की पहली मेट्रो सुरंग

Related Articles