Paytm Payments Banks Deadline -15 मार्च के बाद Paytm का क्या होगा ? NPCI से मिल सकती है राहत लेकिन RBI पूरे गुस्से मे है

Paytm Payments Banks Deadline -रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 31 जनवरी क Paytm Payment Bank पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी अधिकांश सर्विसेस पर रोक लगाने का फैसला किया. नियमों की अनदेखी के चलते Paytm पेमेंट बैंक के खिलाफ ये कार्रवाई की गई.  हालांकि एक बार राहत देते हुए RBI ने Paytm पेमेंट बैंक की सर्विसेस को 15 मार्च तक जारी रखने की इजाजत दी. जैसे-जैसे 15 मार्च की तारीख नजदीक आ रही है, एक बार फिर से सवाल उठने लगे है कि क्या RBI Paytm को और मोहलत देगा ?  इस बात की संभावना बहुत कम है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया Paytm पेमेंट बैंक को और मोहलत दे सकती है. हालांकि एक रिपोर्ट में इस बात की उम्मीद जताई गई है कि नेशनल पेमेंट कॉपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) Paytm को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के तौर पर लाइसेंस दे सकता है.

Paytm Payments Banks Deadline –Haryana -खट्टर को CM बनाना भी चौंकाने वाला निर्णय था, उनकी विदाई भी आश्चर्यचकित कर गयी, हरियाणा में BJP ने जो चाल चली है, वह दिमागी है

Related Articles