कारगिल-लद्दाख होंगे और भी नजदीक

वैकल्‍पिक मार्ग से 215 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी

मनाली। कारगिल में 21 साल पहले पाकिस्तान ने घुसपैठ की थी, इसके बाद युद्ध भी हुआ, जिसमें पड़ोसी को मुंह की खानी पड़ी थी। तबसे भारत ने कारगिल सहित लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों तक सड़कों का जाल बिछाना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में कारगिल अब एक अन्य वैकल्पिक मार्ग जो मनाली से शिंकुला और पदुम होकर गुजरेगा, उससे जुडऩे जा रहा है। अभी इस मार्ग पर छोटे वाहन जा रहे हैं, लेकिन जल्द बड़े वाहनों के लिए ये मार्ग तैयार हो जाएगा। लाखंग के पास पुल निर्माण और रोड एलाइनमेंट का काम पूरा होने के बाद मनाली से जांस्कर घाटी के पदुम तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। कारगिल पदुम से पहले ही सड़क से जुड़ा है, लेकिन सही रखरखाव न होने से इसकी हालत ठीक नहीं है। अब पदुम को भी सुपर हाईवे से लेह-कारगिल हाईवे के साथ निम्मु में जोड़ा जा रहा है।

Related Articles