युथ कांग्रेस ने शुरू किया ‘रोजगार दो’ अभियान का दूसरा चरण, पवन खेड़ा ने सरकार पर बोला हमला

नयी दिल्ली। देश में लगातार बड़ी बेरोगारी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के युवा इकाई ने सरकार को घेरने के मकसद से शनिवार को रोजगार दो’ अभियान के दूसरे चरण की प्रारम्भ की। इसके अन्तर्गत पार्टी संगठन के कार्यकर्ता देश भर में केंद्र की मोदी सरकार और सत्ता दल के प्रमुख नेताओं के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस ने बीते नौ अगस्त को पार्टी की स्थानपना दिवस के मौके पर इस अभियान के प्रथम चरण के तहत सोशल मीडिया पर इसकी मुहिम शुरू की थी। ‘रोजगार दो’ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत के मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्रे की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्हेंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विपक्ष की आवाज को अनसुना कर देती है।इसके साथ ही पवन खेड़ा ने दावा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से पहले भी देश की स्थिति भयावह थी और इस वक्त जो आकड़ें आ रहे हैं उनके अनुसार कोरोना संकट के कारण ही देश के करीब 13.5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। उन्होंने कहा हम बेरोजगारी के मामले पर केंद्र सरकार को बार-बार आगाह करते हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगती।’’


इसके साथ युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और बेपटरी हुई देश की अर्थव्यवस्था को दैवीय घटना (ऐक्ट ऑफ गॉड) कह रहे हैं। अर्थव्यस्था की स्थिति के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं न कि यह दैवीय आपदा है। उन्होंने सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा कि  नोटबंदी, बिना तैयारी के जीएसटी लागू करने और गलत ढंग से लॉकडाउन करने के कारण ही देश के हालात खराब हुए।’’

Related Articles