विरोध के बाद भी परीक्षा टालने के मूड में नहीं सरकार, जारी किया NEET का एडमिट कार्ड , ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमम और कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के चलते बीत कुछ दिनों से देश में के अंदर होने जा रही नेशनल एबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET)नीट और जी (JEE) एग्जाम को कुछ दिन के लिए स्थगित करने की जहां एक मांग हो रही है। वहीं इन सब के बीच परीक्षा बोर्ड ने नेशनल एबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसकी मतलब साफ है कि सरकार परीक्षा टालने के विकल्प पर विचार करने को तैयार नहीं है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि परीक्षा करवाने को लेकर पेरेंट्स और छात्रों का उनके ऊपर काफी दबाव है।
बता दें कि इस साल करीब 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है जो कि पिछले साल की तुलना में 4.87% ज्यादा है आंकड़ों के मुताबिक इस बार करीब 74000 ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं जम्मू कश्मीर से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं जबकि सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र से किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए 3843 सेंटर बनाए गए हैं ताकि छात्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in और nta.ac.in पर उपलब्ध है, साइट पर एडमिट कार्ड 2020 के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और सिस्टम जनरेट किए गए पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। बता दें कि एक सितंबर से जेईई की परीक्षा होगी वहीं 13 सितंबर से नीट की परीक्षा शुरू होनी है।
विपक्ष के नेता कर रहे हैं परीक्षा का विरोध- बता दें कि पिछले कई दिनों से परीक्षा को टालने के लिए देश भर से मांग की जा रही है। कुछ छात्र और पेंट का कहना है कि परीक्षा करवाने की वजह से उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है और इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई थी, लेकिन ऐसी ने परीक्षा पर रोक लगाने से मना कर दिया, फिर भी विरोध जारी रहा।
कई राजनेताओं जैसे बीजेपी राज सभा सांसद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों ने परीक्षा को हटाने के लिए केंद्र से अपील की वही कुछ छात्रों ने परीक्षा का विरोध घर से ही करने का फैसला किया है। विरोध के दौरान यह सभी घर से ही काले झंडे दिखाएंगे और माथे पर काली पट्टी बांध लेंगे काले रंग का मास्क पहनेंगे और अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी काला करेंगे।