यूपी में सर्वाधिक 5,130 नए पॉजिटिव केस

अब तक 2176 लोगों की जान यह वायरस ले चुका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। मंगलवार को फिर रिकॉर्ड 5,130 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह संख्या एक दिन में मिलने वाले कोरोना वायरस के संक्रमितों की सर्वाधिक है। इससे पहले आठ अगस्त को रिकॉर्ड 4800 नए रोगी मिले थे। पिछले करीब एक महीने से हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,935 पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटों के दौरान 59 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में कुल 2,176 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार अधिक संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। फिर यहां 831 नए रोगी मिले और करोना वायरस के 6743 सक्रिय केस हैं। वहीं अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 48,998 हो गए हैं। मंगलवार को राज्य में 3,870 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 80,589 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में चौबीस घंटों के दौरान एक लाख एक हजार 39 नमूनों की जांच की गई है। अभी तक प्रदेश भर में कुल 33,14,435 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।अकबरपुर सांसद के भाई व बहु समेत चार पॉजिटिव : कानपुर देहात में झींझक ब्लाक के कंचौसी स्थित अकबरपुर सांसद के घर कोरोना की दस्तक हो गई है। मंगलवार को एंटीजन किट जांच में सांसद के छोटे भाई सहित 4 लोग कोरोना पाजिटिव मिले है। सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले के कंचौसी स्थित घर पर रह रहे उनके 54 वर्षीय भाई व भाई की पत्नी को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था। भाई व भाई की पत्नी और दो नौकरों की पहले किट से जांच की गई, जिसमें चारो कोरोना पॉजिटिव पाये गए। बाद में उसी घर मे रह रहे 10 अन्य लोगों की भी जांच की गई तो नेगेटिव पाये गए। चिकित्सा अधीक्षक झींझक डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया की कंचौसी में 14 लोगों की किट जांच की गई थी, जिसमें चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सांसद के भाई व उनकी पत्नी को कानपुर भेजा जा रहा है, जबकि दो नौकरों को केंद्रीय विद्यलय भेजा गया।

Related Articles