पेड़ पर मिला शव,अज्ञात के खिलाफ तहरीर
सहसवान बदायूं। मोहल्ला सैफुल्ला गंज निवासी भूरा पुत्र लालजीत उम्र 28 वर्ष जो मजदूरी करता था उसके शरीर पर चोटों के निशान होने मौत संदीप क्यों में होना बताया जा रहा है परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल मोहल्ले के लोगों ने सुबह होने पर कुछ लोगों ने पेड़ पर शव लटकता हुआ देखा देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया और पुलिस को सूचना दी
पुलिस क्षेत्राधिकारी सी ओ रामकारण कोतवाल राजीव कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ के साथ मौके पर पहुंचे पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतर वाया और उसको सील कराकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया यह खबर सुनते ही नगर के लोगों का हुजूम लग गया लोगों में दहशत है भी है परिवार वालों का कहना है यह किसी ने मारने के बाद पेड़ पर लटका दिया है देर शाम उसके भाई राजकुमार ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है