prayagraj news -वकील समेत 4 लोगों पर 20 लाख रंगदारी का केसः महिला को कार में खींचने की कोशिश,असलहा सटाकर पैरवी से रोका

prayagraj news -कचहरी के वकील समेत चार लोगों के खिलाफ 20 लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है। महिला का आरोप है कि उसे रास्ते में रोक जान से मारने की धमकी देकर कार में खींचने की कोशिश की गई। तमंचा सटाकर मारपीट की गई। मामला नूरुल्ला रोड स्थित लाखों कीमत के एक मकान से जुड़ा है। करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है करेली थाना क्षेत्र के गंगागंज की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रणविजय सिंह, मो. आसिफ आदि ने नूरुल्ला रोड स्थित मकान का धोखाधड़ी कर एग्रीमेंट करा लिया है। मामले में करेली थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उसी केस की पैरवी की वजह से उसे धमकी दी जाने लगी।

prayagraj news -also read-Shimla – प्रतिभा सिंह के तेवर नरम पड़े, हाईकमान पर छोड़ा मंडी से चुनाव लड़ने का फैसला

आरोप है कि 15 मार्च को महिला अपने पति के साथ घर जा रही थी तभी रात 11.20 बजे स्विफ्ट डिजायर कार सवारों ने मनोहर दास बगिया के पास उसे रोक लिया।रणविजय सिंह, मो. आसिफ, जमाल टोपी और वसीम रसूलपुर जान से मारने की धमकी देकर कार में खींचने लगे। पैरवी बंद नहीं की तो मार देंगे। धमकी दी गई कि मुकदमे की पैरवी बंद कर दो नहीं तो पति को मारकर फेंक देंगे। जमाल ने तमंचा सटा दिया और महिला से बदतमीजी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। महिला से कहा गया कि 20 लाख रुपए रंगदारी दो और मुकदमे की पैरवी बंद कर दो। महिला का कहना है कि उस वक्त रंगदारी की पेशगी के तौर पर 18 हजार रुपए देने पर जान छूटी। जमाल और वसीम पर आरोप है कि वह तमंचे की बट्ट से महिला के पति पर वार कर निकल भागे।

 

Related Articles