सुदीक्षा भाटी के पिता बोले- मर्डर है तो पुलिस ने बताया दुर्घटना
बुलंदशहर। जीवन में संकट के अनेक दौर तथा उतार-चढ़ाव के दौर देखने के बाद अमेरिका में करीब चार करोड़ रुपया की स्कॉलरशिप लेकर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही सुदीक्षा भाटी की सोमवार को सड़क हादसे में मौत के बाद अब नई-नई बातें सामने आ रही हैं। सुदीक्षा को कलेजे का टुकड़ा मानने वाले उसके पिता जितेंद्र भाटी ने बेटी की मौत को हत्या बताया है।
उधर पुलिस इस प्रकरण को एक दुर्घटना बताया है और दोषी को खोजने के स्थान पर सुदीक्षा के घर के लोगों में ही कमी निकाल रही है। बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया यह दुर्घटना का मामला है। डीएम ने कहा कि बाइक सुदीक्षा का चचेरा नाबालिग भाई निगम चला रहा था और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था। यह कहा गया है कि अनियंत्रित बाइक लड़का संभाल नहीं पाया और आगे खड़ी बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद सुदीक्षा बाइक से गिरने से सुदीक्षा के सिर में चोट लगी। सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।