डॉक्टर सहित 11 लोगों की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट
फर्रुखाबाद ब्यूरो! डॉक्टर सहित 11 लोगों को कोरोना हो गया है आज 2 बजे की सूची में 11 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिनमें कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर निकट गुमटी नंबर 2 निवासी 34 वर्षीय डा0 मिथलेश मोहल्ला ग्वालटोली निवासी 39 वर्षीय श्याम सिंह थाना कमालगंज ब कस्बा कमालगंज निवासी 60 वर्षीय अब्दुल हुसैन 40 वर्षीय सलमा कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी 4 वर्ष आस्था पुत्री सचिन शुक्ला मोहल्ला छपट्टी निवासी 40 वर्षीय मनीष सक्सेना मोहल्ला मेहदीबाग निवासी 65 वर्षीय नंदकिशोर 7 वर्षीय रेखा 28 वर्षीय आशिकी 32 वर्षीय अजय एवं कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पिपरगांव निवासी 30 वर्षीय रिंकू को कोरोना निकला है जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 664 हो गई है जिनमें 386 लोग ठीक हो चुके हैं 240 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है 25 लोग होम आइसोलेशन है