गोरखधंदा: शहर कोतवाली और चौकी में बना दिया सार्वजनिक शौचालय
गोंडा में पुलिस पर पालिका की दरियादिली
गोंडा,संवाददाता! गोण्डा नगरपालिका ने महराजगंज पुलिस चौकी के अंदर शौचालय निर्माण कराया। बोर्ड लगा दिया ‘सार्वजनिक शौचालय’। पुलिस महकमे पर पालिका की दरियादिली की सिर्फ यही नजीर नहीं, कई और भी हैं।नगरपालिका कार्यालय के बगल स्थित पाण्डे बाजार पुलिस चौकी और शहर कोतवाली कैंपस में भी यही कारनामा किया गया है। लोग हैरान हैं कि यदि ये सार्वजनिक हैं तो आम आवाम के लिए क्यों नही हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास सेन कुछ भी स्पष्ट नही बता सके। स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम नितेश राठौर ने बताया कि शहर में ऐसे डेढ़ दर्जन पे एंड यूज तीन सीटर शौचालयों को बनाया गया है जिनमे से तीन शौचालय पुलिस विभाग के कार्यालयों में बनवाया गया है। पालिका के निर्माण व्यवस्था से जुड़े जिम्मेदार बताते हैं कि एक सीटर शौचालय पर तकरीबन 75 हजार का खर्च आता है। शहर में रहने वाले मोबीन, सगीर, अंजनी श्रीवास्तव, निर्मल कश्यप, सगीर खान ने बताया कि लोग हैरान हैं कि इस तरह सार्वजनिक उपयोग के शौचालय विभाग विशेष में बनवाना आखिर जनहित कैसे है।