कब्रिस्तान की 5 करोड कीमती भूमि पर फर्जीवाड़ा करने वाले वालों पर रिपोर्ट का आदेश

फर्रुखाबाद ब्यूरो जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शिया समुदाय की शिकायत पर उनके कब्रिस्तान की बेशकीमती भूमि पर फर्जीवाड़ा करने वाले 8 भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है डीएम श्री सिंह ने सहायक सर्वे वक्फ आयुक्त एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भू माफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है

नगर के मोहल्ला घेर शामू खां निवासी मुनव्वर हुसैन उर्फ मुन्ना आदि लोगों ने करीब डेढ़ माह पूर्व डीएम व एसपी से 7 बीघा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने वालों की शिकायत की थी एसपी ने जमीन पर कब्जा रुकवा दिया था डीएम ने मामले की जांच उप जिलाधिकारी को सौंपी थी जांच में उप जिलाधिकारी ने कौशल यादव पुत्र राधा कृष्ण मोहम्मद शब्बीर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल कादिर हैदर हुसैन पुत्र मंजर हुसैन राहुल यादव पुत्र इंसप्रेक्टर सिंह यादव इंतजार हुसैन पुत्र अनवार हुसैन शान आफताब पुत्र आफताब हुसैन शारिफ हैदर पुत्र शफी हैदर एवं सुमित पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव को दोषी पाया है इन लोगों ने मोहल्ला घेर शामू खां स्थित वक्फ विलायती बेगम की भूमि पर पूर्व मुतवल्ली के षडयंत्र से एक कमेटी बनाई जमीन को बेचकर रुपया हड़पने की नीयत से आधा दर्जन व्यक्तियों के नाम से 4 करोड़ 45 लाख रुपयों का किरायानामा लिख दिया इसी दौरान भूमि पर प्लाटिंग कर कब्जा करने की भी कोशिश की गई बताया गया कि मोहल्ला घेरशामू खां निवासी नाहिद हुसैन उर्फ सबलू पूर्व मुतवल्ली फर्जीबाडे का मास्टर माइंड है आरोपियों ने रजिस्टर्ड किराएनामा किया है अधिकांश आरोपी मोहल्ला घेरशामू खां गढी के रहने वाले हैं मालूम हो जिला उद्योग केंद्र कार्यालय इंडस्ट्रियल एरिया के निकट शिया समुदाय का कब्रिस्तान है

Related Articles