केरल में भारी बारिश से भूस्खलन, 14 लोगों की मौत
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने जताया शोक
तिरुवन्तमपुरम,एजेंसी। केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गई हैं। भारी बारिश के चलते राज्य में भूस्खलन के कारण अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसे में 50 लोगों के और दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। केरल के इडुक्की में भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने शोक जताया है।
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के प्रति मेंरी संवदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। एनडीआरएफ और प्रशासन जमीनी स्तर पर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों को पीएम नैशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य के साथ प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मौके पर पहुंच गई है।