फर्रुखाबाद में 17 और कोरोना संक्रमित 549 हुआ आंकड़ा
फर्रुखाबाद ब्यूरो! आज को सुबह आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिले वही शाम को 11 लोगों की और रिपोर्ट आयी जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का काटा 549 पर आ गया है रक्षाबंधन के दिन सुबह आयी रिपोर्ट में फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी निवासी 3 वर्षीय बालक 61 वर्षीय वृद्धा 26 वर्षीय दो महिला 27 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित निकले है इसके साथ ही शाम को आयी रिपोर्ट में कमालगंज के मोहल्ला ककरैया निवासी 47 वर्षीय पुरुष चौसपुर निवासी 63 वर्षीय महिला कमालगंज निवासी 38 वर्षीय पुरुष फतेहगढ़ के नगला नयन निवासी 25 वर्षीय महिला कायमगंज के बजरिया निवासी 40 वर्षीय युवक भोलेपुर निवासी 56 वर्षीय पुरुष फतेहगढ़ के विजाधरपुर पाल नगला निवासी 58 वर्षीय पुरुष शहर के राजीव गाँधी नगर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध ग्राम मौधा विकास खंड बढ़पुर निवासी 20 वर्षीय युवक शहर के मोहल्ला ग्राटगंज निवासी 26 वर्षीय युवक कमालगंज के ग्राम नगला पजाबा 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकले है जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मनोज कुमार पत्रकार को बताया कि कुल 17 केस संक्रमित निकले है जिससे संख्या 549 हो गयी है मृतक 12 व 371 मरीज ठीक हो चुके है कुल 166 मरीज सक्रिय है