मारपीट पत्थरबाजी और फायरिंग में 19 पर रिपोर्ट
फर्रुखाबाद ब्यूरो! बंथल शाहपुर गांव में रविवार को हुई मारपीट के मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया एक ओर से 9 व दूसरे पक्ष ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई इसमें मारपीट पत्थरबाजी बलवा की धाराएं लगी हैं पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है सोमवार को थाने में दोनों पक्षों के समर्थकों की भीड़ भाड़ रही एक ओर से अय्यास खां ने दिलदार इरशाद शालू फिरोज शोएव अमन मुशीर तालिग तारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमें कहा कि वह दुकान पर बैठै थे तभी गांव के यह लोग अवैध असलहों से लैस होकर आ गए और हमला कर दिया इरशाद और दिलदार ने फायरिंग कर मारपीट की जिसमें मै और इमरान घायल हो गए दूसरी ओर से दिलदार हुसैन ने आमिर अय्यास गुलाम मोहम्मद इमरान उवैस डालू रिजवान नाजिम कामरान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया बताया कि मेरा पुत्र जिसकी उम्र 8 साल है वह दुकान से पकौड़ी लेकर घर आ रहा था जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा कि तभी बाइक सवार आमिर ने टक्कर मार दी जब मैने पूछा तो इस बीच इनके अन्य लोग आ गए और मारपीट के साथ फायरिग और पत्थरबाजी शुरू कर दी इसमें मुशीर अमन तालिव आरुध के चोटें आईं आस पास के लोग जानकारी पर आ ठ गए भीड़भाड़ को देखकर यह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसमें कार्रवाई की जाएगी