रिटायर्ड शिक्षक की सिर कूचकर हत्या
अंगूठी व चेन लूट ले गए हत्यारे, पुलिस हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही
प्रयागराज। कौशांबी जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या कर दी गई। सोमवार की रात में वह चक गांव में अहाते में सो रहे थे। इसी दौरान हत्यारों ने उनकी सिर कूचकर मौत के घाट उतार दिया गया। साथ ही उनके हाथ से अंगूठी व गले में पहनी गई सोने की चेन बदमाश लूट ले गए।
हत्या की जानकारी सुबह ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों को हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अज्ञात कातिलों की तलाश पुलिस कर रही है।