प्रयागराज में घर-घर जलेंगे दीये, मनेगी ‘दीपावली
दीये की मांग बढ़ी, कुम्हारों के घर दिन-रात चल रहे चाक के पहिए
प्रयागराज। वर्षों की तपस्या जो कल पूरी होने जा रही है, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होने जा रहा है। इस विशेष दिन पर प्रयागराज में भी उत्सव सा माहौल रहेगा। लोग अपने घरों में दीये जलाएंगे। दीपावली जैसा जश्न मनाए जाने की तैयारी की जा रही है।विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों की ओर से पांच को दिवाली जैसा जश्न मनाने के आह्वान का व्यापक असर दिखाई भी देने लगा है। ऐसे में दीये की मांग भी बढ़ गई है। मांग में बेतहाशा वृद्धि होने से कुम्हारों के घरों में चाक के पहिए दिन-रात घूम रहे हैं। हर कुम्हार के घर में करीब 10 से 20 हजार दीये स्टॉक किए जा रहे हैं। करीब एक सप्ताह से दीये की बिक्री में तेजी आई है। कोई 25-50 तो कोई 100 दीये बाजार से खरीदकर ले जा रहा है।