भूमि पूजन में नहीं जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ और पूर्व सीएम कल्याण सिंह
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन तथा शिला पूजन कार्यक्रम फाइनल हो गया है। कोरोनावायरस के चलते रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंंह अयोध्या नहीं जाएंगे। पहले उनका लखनऊ आने का कार्यक्रम था, जिसे रद कर दिया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंंह के बेटे और भाजपा के युवा नेता नीरज सिंंह ने यह जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंंत्री कल्याण सिंंह भी भूमि पूजन समारोह में नहीं शामिल होंगे। वहीं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत सरकार्यवाह भइया जी जोशी मंगलवार को लखनऊ आएंगे और शाम को अयोध्या रवाना होंगे। भाजपा युवा नेता नीरज सिंंह ने सोमवार शाम को बताया कि रक्षा मंत्री अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे। नीरज सिंंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले भूमि भूजन में बहुत सारे वीवीआइपी शामिल हो रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण भीड़ ज्यादा न होने पाए इसलिए रक्षा मंत्री ने अयोध्या जाने का कार्यक्रम रद कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह तथा यूपी भाजपा के कई नेताओं के संक्रमण की चपेट में आने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और स्वास्थ्य कारणों से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भूमि पूजन के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे।