रामजन्म भूमि का विरोध करने वाले अब अयोध्या जाने को आतुर: साक्षी महाराज
उन्नाव। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि पांच अगस्त से अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन के साथ एक नए युग का शुभारंभ होने जा रहा है। अब अयोध्या पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। जो लोग पहले रामजन्म भूमि का विरोध कर रहे थे, वही अब वहां पर जाने के लिए आतुर हैं।
गंगाघाट के भाजपा कार्यालय में सांसद ने कहा कि बहुत ही शुभ मुहूर्त में रामजन्म भूमि का पूजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्म भूमि का पूजन करेंगे। इसके बाद परियर को पर्यटन स्थल बनाने के साथ श्रीराम सर्किट योजना से जल्द जोड़ा जाएगा। रामजन्म भूमि के फैसले को स्वीकार करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी प्रशंसा की।सांसद ने कहा कि, इस निर्णय से पूरे देश में कहीं पत्ता तक नहीं हिला। अयोध्या जैसी स्थिति न काशी में है और न मथुरा में है। यहां किसी तरह के आंदोलन की आवश्यकता नहीं है, हिंदू-मुस्लिम एक साथ टेबल पर बैठकर चाय पीते हुए इसका निस्तारण कर लेंगे। कहा, महामारी को देखते हुए अयोध्या न पहुंच कर घरों में ही लोग दीप जलाकर दीवाली मनाएं।