देश का पहला साफ्टवेयर बताएगा प्रदूषित गैसों का हाल

अमेरिका में होता है इस्तेमाल

कानपुर। बहुत जल्द हर शहर का प्रदूषण का हाल एक क्लिक में कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर सामने होगा। अब औद्योगिक इकाइयों, वाहनों व घरों की संख्या, सड़कों व कच्चे स्थान के अनुसार एक दिन, एक महीने से लेकर एक साल तक के प्रदूषण व दूषित गैसों के उत्सर्जन का ब्योरा देख सकेंगे। आइआइटी कानपुर ने देश का ऐसा पहला सॉफ्टवेयर विकसित किया, जो यह सब जानकारी देगा। इससे कुछ ही पल में कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाईऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड समेत अन्य गैसों का आकलन सामने होगा। इस तरह का यह देश का पहला सॉफ्टवेयर है, हालांकि अभी अमेरिका समेत अन्य देशों में ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर जल्द ही बड़े स्तर पर लांच किया जाएगा।

Related Articles