पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, फोर्टिस हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
लखनऊ। पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को रात करीब 8 बजकर 28 मिनट पर मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल बठिंडा जिले के बादल गांव में अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि वरिष्ठ अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल पंजाब प्रांत के पांच बार मुख्यमंत्री रहे। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं। प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रकाश सिंह बादल को सोमवार को आईसीयू में रखा गया था।