UP Board Result 2023: प्रदेश में सक्षम ने 10 वीं में चौथा और अनुष्का ने12वीं में पांचवा स्थान पाकर अंबेडकरनगर का नाम किया रोशन
अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12 वीं के परिणाम में जनपद के मेधावियों ने अपना परचम लहरा हुए प्रदेश की टॉप टेन की लिस्ट में 14 परीक्षार्थियों ने स्थान बना कर अपना लोहा मनवाया है। हाईस्कूल में 8 परीक्षार्थियों ने तथा इंटर में 6 परीक्षाथियों ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। जिसमें अशोक स्मारक इंटर कालेज की छात्रा सक्षम तिवारी ने यूपी में चौथा व चितवहाल वालिका इंटर कालेज पूरनपुर की छात्रा श्रेया मिश्रा ने पांचवा स्थान हासिल किया है।
जबकि इंटर में नृपत नरायन सिंह इंटर कॉलेज अमिया वावनपुर की छात्रा आंशिका वर्मा ने यूपी में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जिले में हाईस्कूल और इंटर दोनों में छात्राओं ने वाजी मारी है। हाईस्कूल में 87.23 प्रतिशत जनपद को 60वां स्थान व इंटर में 78.75 प्रतिशत के साथ 30वां स्थान प्राप्त हुआ है। हाईस्कूल में 39305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 34284 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। इंटर में 39019 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलत हुए थे। जिसमें से 30728 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुए।
जिले में जिले के हाईस्कूल के टॉप टेन में डा. अशोक कुमार स्मारक इंटर कालेज अकवरपुर की सक्षम तिवारी 97.50 परसेंट, चित्रहार वालिका इंटर कलेज पूरनपुर से श्रेया मिश्रा 97.33, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कालेज मुवारकपुर वरियावन से रिया पटेल 97, चित वहाल वालिका इंटर कलेज पूरनपुर से सुमित यादव 96.83, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कालेज मुवारकपुर वरियावन से श्रेया वर्मा 96.83, एमएसएनआईसी हंसवर से आदर्श मौर्य 96.67, आदर्श जनता इंटर कालेज टांडा से शुभ गुप्ता 96.67, जनता इंटर कालेज वनगांव जदीद से उत्कर्प दुबे 96.50, डा. अशोक कुमार स्मारक इंटर कालेज अकवरपुर से आर्य शुक्ला 96.33, एमवीडीआरयस इंटर कालेज तमसा मार्ग अकवरपुर से श्रेया यादव 96.33, चित वहाल इंटर कालेज पूरनपुर से सौम्या प्रजापति 96.17, तीर्थराज इंटर कालेज आमा दरवेशपुर से अंशिका यादव 96.17, चित वहाल इंटर कालेज पूरनपुर से श्रेया दुवे 95.67, एनएनएसएस इंटर कालेज अमिया वावनपुर से अंशिका 95.67, सरदार पटेल इंटर कालेज लालपुर से शिवांगी गुप्ता 95.50, जय वजरंगवली पब्लिक इंटर कालेज रामनगर से ओजस पांडे 95.50, आरपीपीएस इंटर कालेज मामपुर नरिया से अवंतिका 95.50 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहे। इंटर में अंशिका वर्मा 483 अंकों के साथ यूपी में पांचवा स्थान प्राप्त किया जबकि जिले में उन्हें पहला स्थान मिला उन्होंने अपने शिक्षा निरपत नारायण इंटर कालेज अमिया 522 से प्राप्त किया है। जनपद में दूसरे नंबर पर शैली नंदा 480 अंकों के साथ 96 परसेंट आदर्श वालिका इंटर कालेज पूरनपुर अंकिता पटेल को प्रदेश में आठवां और जिले में दूसरा स्थान डा. अशोक स्मारक इंटर कालेज अकवरपुर, हरिओम पांडे को भी आठवां स्थान मिला है।
चाणक्य अमर वैदिक साइंस एकेडमी अकवरपुर शशीकांत को यूपी में दसवां स्थान मिला। इन्हें 478 अंक प्राप्त किया रामदेव जनता इंटर कालेज कटेहरी, अश्विनी यादव को प्रदेश में दसवां स्थान महिमा साइंस एकेडमी इंटर कालेज हाथ पाकड़ जिले में छठा स्थान, इसके अलावा कीर्ति मौर्य 95.40 नरेंद्र देव इंटर कालेज जलालपुर, श्रेया शिवपाल यादव वालिका इंटर कालेज, रश्मि यादव जय वजरंग नगर रामनगर, राजन प्रजापति सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कालेज मुवारकपुर वरियावन, पवन चतुर्वेदी वीएन इंटर कालेज अकवरपुर मोहम्मद अदनान खान एसएन इंटर कालेज सुमित यादव पंडित आरएएस इंटर कालेज, फातिमा इंटर कालेज नारायणपुर 475 अंकों के साथ 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।