खैरो डकैती कांड : छह दिन बाद मुठभेड़ में दबोचे गए दो डकैत, लूट की नगदी बरामद
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली
झांसी। गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में जैन परिवार के घर बीते दिनों हुई डकैती के खुलासे में लगी पुलिस टीमों को आखिरकार सफलता मिल ही गई। देर रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि भाग रहे दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन लाख अस्सी हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि ग्राम खैरो नुनार में श्रेयांश जैन के घर बीते 19 मार्च को असलहाधारी बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग 12 लाख रुपये व लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे और तमंचे की बट से पिता-पुत्र पर हमलाकर घायल कर दिया था। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि इस मामले में एडीजी जोन कानपुर व एसएसपी के निर्देश पर स्वाट, रक्सा, मऊरानीपुर व गुरसरांय पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आज रात सिंगार तिराहे पर डकैती के आरोपित आने वाले हैं। इसी के चलते पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। तभी बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर सवार अर्जुन शिवहरे निवासी मुस्करा हमीरपुर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा साथी अजय अहिरवार निवासी चोकरी गरौठा को दबोच लिया गया। बदमाशों के कब्जे से तीन लाख अस्सी हजार रुपये तथा जैन परिवार की पासबुक व आधार कार्ड बरामद हुआ है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में भर्ती कराया गया।