Dehradoon- जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास से प्रेमनगर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

Dehradoon- जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से प्रेमनगर चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से सुधार की ओर बढ़ रही हैं। जल्द ही अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का संचालन शुरू होगा।

चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने प्रेमनगर अस्पताल के सभी पांच प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए तत्काल धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।

अस्पताल में नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के संचालन के लिए दो ओटी लाइट्स लगाने हेतु जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, गार्ड रूम और पानी की टंकी की मरम्मत के लिए भी कार्य आदेश निर्गत किए गए हैं। चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके तामीरदारों हेतु कैन्टीन के निमार्ण के लिए निविदा कार्यवाही पूर्ण कर कार्य आदेश निर्गत किये जा चुके हैं।

Dehradoon-Shimla- मुख्यमंत्री ने जुब्बल-कोटखाई को दी 40.84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

अस्पताल में बनाए जा रहे बाल चिकित्सा आईसीयू के लिए विद्युत भार को 50 किलोवाट से बढ़ाकर 100 किलोवाट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए यूपीसीएल, मोहनपुर प्रेमनगर के अधिशासी अभियंता द्वारा नेफ्ट के माध्यम से भुगतान किया गया है।

Related Articles