इंटरनेशनल क्रिकेट में सुरेश रैना के 15 साल पूरे
नई दिल्ली। भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा से भी पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सुरेश रैना को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। यहां तक कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी धौनी की कप्तानी में ही खेल रहे हैं।भले ही आज यानी 30 जुलाई 2020 को सुरेश रैना ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 15 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन वे इस मैच को याद नहीं करना चाहेंगे। डेब्यू मैच अपने आप में खास तो होता है, लेकिन जब आपको उसमें मायूसी हाथ लगे तो आप उसको याद नहीं करना चाहते। ऐसा ही कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ हुआ था, जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए फेमस थे। घरेलू क्रिकेट के बाद उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला था।