मोदी ने किया मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन,
प्रधानमंत्री ने कहा- भारत-मॉरिशस मैत्री अमर रहे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया। देश की राजधानी पोर्ट लुई में इस भवन का निर्माण भारत के आर्थिक सहयोग से किया गया है। इस उद्घाटन समारोह में कोर्ट के जज, न्याय विभाग के अधिकारी के अलावा दोनों देशों के गणमान्य ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर मौके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने हिंदी में कहा, ‘श्री मोदी जी, हमारा देश, हमारी जनता आपके समर्थन के लिए आभारी है।वर्चुअल इवेंट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास में डेवलपमेंट पार्टनरशिप के नाम पर देशों को एक दूसरे पर निर्भर होना मजबूरी थी और इससे औपनिवेशिक व्यवस्था को बढ़ावा मिला। भारत के लिए विकसित सहयोग का मूल सिद्धांत पार्टनरों का सम्मान करना है। उन्होंने कहा, ‘पोर्ट लुइस में नया सुप्रीम कोर्ट भवन भारत-मॉरिशस सहयोग का प्रतीक है।’ संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच मैत्री के संबंध को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा- ‘भारत-मॉरिशस मैत्री अमर रहे।’ इस बात को उन्होंने मॉरिशस की स्थानीय भाषा में भी कहा, ‘विव लामिते एंत्र लांद ए मोरीस।’