राफेल लेकर आए विंग कमांडर मनीष के गांव में जश्न, आतिशबाजी
बलिया! फ्रांस से आ रही राफेल को हिन्दुस्तान की धरती पर लैंड कराने वाले जांबाज जवानों में से एक बलिया जिला के बांसडीह तहसील क्षेत्र के बकवा गांव निवासी विंग कमांडर मनीष सिंह के गांव में जश्न का माहौल है। बुधवार को गांव के युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की और अपने गांव के लाल की शानदार उपलब्धि पर जश्न मनाया । युवाओं व अन्य लोगों ने मनीष के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को बधाई दी। फ्रांस से आ रहे पांच राफेल लड़ाकू विमानों के उड़ान दल में गांव के मनीष शामिल हैं। 38 वषींय मनीष सिंह के पिता सेवानिवृत सैनिक मदन सिंह व माता उमिंला देवी के साथ परिवार के अन्य लोगों को युवाओं ने बधाई देते हुए खुशी मनाई।फ्रांस से आ रहे राफेल के स्वागत में पूरा देश खुशी मना रहा है वहीं बकंवा गांव में जश्न का माहौल है। लोग मनीष के परिवार के साथ एक-दूसरे को बधाई दे रहे है। बांसडीह क्षेत्र व जनपद में बकंवा गांव के लाल मनीष की चर्चा हो रही है। गांव के लोगों ने कहा कि उनका मनीष देश के उन जांबाज पायलटों में शामिल हैं, जिन्होंने फ्रांस से राफेल लेकर भारत के लिए उड़ान भरी हैं। जिसका हम सभी को गर्व है। बलिया की बागी धरती ने एक बार फिर देश में अपनी बादशाहत कायम किया है। फ्रांस से उड़ान भरने से पहले मनीष ने पिता मदन सिंह से बातचीत कर बताया कि वह शीघ्र ही राफेल लेकर भारत आने वाले हैं। मनीष के छोटे भाई अनीश सिंह ने बताया कि भइया को छह माह के प्रशिक्षण के लिए फ्रांस भेजा गया था। लॉकडाउन होने से तीन महीने और वहां रूकना पड़ा।