माफिया अतीक अहमद के करीबी प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा
अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम और अच्छे फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस जमीन को अपना बता रहे हैं
प्रयागराज। अतीक अहमद के करीबी फर्जीवाड़ा करके अवैध रूप से धूमनगंज में प्लाटिंग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की जमीन हड़पकर उसे अपना बता रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद अतीक अहमद के तीन करीबियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है। क्लाइव रोड निवासी अर्जुन कोचर कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के खास चकिया निवासी मोहम्मद मुस्लिम, रुखसार अहमद और अच्छे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अर्जुन कोचर की पीपलगांव, शाहपुर में 16 बिस्वा जमीन है। वहां पर अर्जुन ने बाउंड्रीवॉल कराई थी। इस बीच इन्हें पता चला अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद मुस्लिम और अच्छे फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस जमीन को अपना बता रहे हैं। आरोपियों ने उनकी बाउंड्रीवॉल गिरा का जमीन पर कब्जा कर लिया और अब अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं। जब उन्होंने विरोध जताया तो आरोपियों ने उन्हें हत्या की धमकी दी।