उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

तापमान तीन डिग्री लुढ़का

लखनऊ। मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान तीन डिग्री लुढ़का मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बीते कई दिनों से मौसम शुष्क जा रहा था । सोमवार को भी बादल आए लेकिन बगैर बरसे निकल गए। बारिश की बाट जोह रहे लोगों को मायूस होना पड़ा। मंगलवार सुबह से मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छा गए और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। देर शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। कहीं धीरे तो कहीं तेज बौछारें पड़ीं। बलिया में 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई वहीं, गाजीपुर में 60 मिलीमीटर के करीब बारिश हुई। अन्य जगहों पर भी बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर गुजर रही है जिसके चलते अगले दो-तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।

Related Articles