उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 74,128 पहुंची
27,934 एक्टिव केस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 74,128 पहुंच गई, जबकि 44,520 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 27,934 हो गए हैं, जबकि कुल 20 लाख 33 हजार 89 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी जांचे गए नमूनों में से केवल चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। वहीं, मंगलवार को कुल 41 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1497 पर पहुंच गया है। जिन 41 लोगों की मौत हुई उनमें बरेली व वाराणसी में छह-छह, कानपुर में पांच, लखनऊ में तीन, बस्ती, हरदोई, मुरादाबाद और प्रयागराज में दो-दो व झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर और अंबेडकरनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। रामपुर में 77 कोरोना पॉजीटिव : रामपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें पुलिसकर्मी, शिक्षक और बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा के मुताबिक टेस्ट में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल का एक कर्मचारी है, जबकि अस्पताल की ही डॉक्टर कालोनी में दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। दोनों भाई-बहन हैं। इनकी उम्र आठ वर्ष और 13 वर्ष है। जैन इंटर कॉलेज के तीन शिक्षकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। गंज कोतवाली के दारोगा और दो सिपाहियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कोतवाली को बंद कर दिया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 896 पहुंच गई है। इनमें 604 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 276 सक्रिय मरीज हैं।