जेल प्रशासन नें रक्षाबंधन पर खोले राखी काउंटर
नहीं दिखेगी जेल गेट पर रक्षा बंधन के दिन चहल-पहल
फर्रुखाबाद। रक्षाबंधन पर जेल में रह रहे बंदियों की कलाई सूनी नहीं रहेगी जेल प्रशासन ने इस संबंध में नई व्यवस्था जारी कर दी है इसके तहत जेल में बंदियों के लिए उनकी बहने कोरोना हेल्प डेस्क पर मिलकर राखी जमा करा सकेंगी जेल प्रशासन द्वारा राखियों को सैनिटाइज कराकर संबंधित बंदियों को वितरित कर दी जाएंगी जेल में राखी ही लाने की अनुमति दी गई है मिठाई लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कोविड 19 के चलते संक्रमण से बचने के लिए शासन के आदेश पर बंदियों से मुलाकात अस्थायी रूप से स्थगित है वैकल्पिक रूप से जेल में बंद बंदियों के लिए उनके स्वजन द्वारा निजी जरूरत का सामान कारागार की कोरोना हेल्प डेस्क से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्राप्त किया जा रहा है इसके बाद सैनिटाइजेशन के बाद यह सामान 24 घंटे बाद बंदियों को दिया जाता है उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए व्यवस्था की गई है कि जो बहने जेल में बंद अपने भाइयों को रखी भेजना चाहती हैं वह रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मुलाकात जाली के माध्यम से बंदी की पूरी जानकारी के साथ जमा करा सकते हैं राखियों को सैनिटाइज करने के 72 घंटे बाद रक्षाबंधन के दिन इन राखियों को संबंधित बंदियों तक पहुंचा दिया सेंट्रल जेल व जिला जेल में प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन के दिन चहल पहल दिखती थी सैकड़ों बहनें अपने अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए जेल गेट पहुंचती थी और जेल प्रशासन द्वारा इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाती थी व्यवस्था के अनुसार अपने भाइयों को तिलक लगाकर राखी उनकी कलाइयों में बांधती थी लेकिन इस बार जेल में कैद कैदियों के लिए रक्षा बंधन रक्षाबंधन वाले दिन उदासी ही रहेगी रक्षाबंधन वाले दिन कैदियों के लिए विशेष भोजन परोसा जाएगा रक्षाबंधन के लिए क्या है नियमावली नंबर 1 जेल के बाहर एक कोरोना हेल्प डेस्क होगी जिस पर कोविड मास्क सैनिटाइजर फेसकबर साबुन लिफाफा आदि सामान की व्यवस्था की जाएगी नंबर दो आने वाले आगंतुकों के सामान की जांच होगी नंबर 3 रक्षाबंधन के दिन अनुमन्य राखी बंधन चावल आदि को ही लिया जाएगा जिसको एक लिफाफे में बंद कर बंदी का नाम एवं सामग्री देने वाले परिजन का नाम पता अंकित किया जाएगा नंबर 4 खाद्य सामग्री व मिठाई आदि किसी भी कीमत पर नहीं ली जाएगी नंबर 5 पावती डेस्क पर तैनात कर्मी द्वारा बंदी के आने वाले परिजन की पूरी जानकारी ली जाएगी नंबर 6 मुलाकात व्यवस्था पर पूरी तरह से रोक रहेगी सेंट्रल जेल अधीक्षक एचएसएम रिजवी ने मनोज कुमार पत्रकार को बताया कि सामान और राखी उपलब्ध कराने का समय 1 अगस्त शाम 4:00 बजे तक ही किया गया है इसके बाद रक्षाबंधन वाले दिन सामान और राखी संबंधित बंदी को उपलब्ध करा दी जाएगी।