घर से तीन लाख के जेवर ले उड़ी महिला
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
फर्रुखाबाद। घर से तीन लाख के जेवर लेकर एक महिला चली गई महिला को पुलिस के कहने पर घर में शरण दी गई थी अब जब महिला घर से जेवर ले गई तो ऐसे में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है आवास विकास निवासी सुनीता अग्निहोत्री एक राजनैतिक पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं उनके घर पर शाहजहांपुर जिले के एक गांव निवासी महिला 25 मई से रह रही थी 19 जुलाई की रात 8 बजे महिला सुनीता का जेवर घर से लेकर फरार हो गई जेवर की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक की है सुनीता ने महिला को खोजा पर उसका कहीं पता नहीं चला ऐसे में इसकी शिकायत पुलिस से की गई पुलिस ने आनन फानन में जेवर ले जाने वाली महिला समेत उसके पति व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सुनीता का कहना है कि जब महिला घर से जेवर लेकर चली गई तो वह उस समय ऊपरी मंजिल पर थी जब नीचे आकर देखा तो घर में सामान बिखरा पड़ा था उन्होंने बताया कि जब महिला जेवर लेकर गई उससे पहले उसने अपने पति से फोन पर बात भी की थी वहीं बताते चलें कि पूर्व में एक रोडवेज बस अड्डे पर पति पत्नी के बीच मारपीट हो गई थी पति भाग गया था ऐसे में महिला अकेली रह गई थी इस पर पुलिस ने सुनीता के घर महिला को रुकवा दिया सुनीता ने भी पुलिस की बात मानकर उसे रख लिया था।