शादी के 15 महीने बाद ही विवाहिता की दहेज हत्या
ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद,विवाह के 15 महीने बाद ही विवाहिता की दहेज हत्या कर दी गयी घटना के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करायाजनपद कन्नौज के इंदरगढ़ उमर्दा निवासी रामकिशन राठौर ने थाने में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री मोहन देवी का विवाह बीते 15 महीने पूर्व ही थाना कमालगंज के ग्राम महमदपुर अचला निवादा निवासी सनोज कुमार के साथ की थी विवाह के बाद से ससुराल वाले बाइक और एक अंगूठी ना देनें के चलते आये दिन मोहन देवी के साथ मारपीट करने लगे बीते 26 जुलाई की रात उनके पास दामाद सनोज का फोन आया कि मोहन देवी नें आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये रामकिशन नें बताया कि जब वह ससुराल पंहुचे तो मोहन देवी का शव फांसी पर लटका था जिसकी हत्या की गयी है पुलिस ने तहरीर मिलने पर मृतक के पति सनोज पुत्र गंगाराम प्रमोद कुमार विनोद कुमार पुत्र गंगाराम गंगाराम और रामबाबू के खिलाफ मुकदमा 498 ए 304-बी 323 दहेज प्रतिसेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा