बेमिसाल दोस्ती जो ‘सच्ची भावना के साथ मनाती है भाईचारे‘ का जश्न!

टीका-मलखान-टिल्लू, यानी कि एण्ड टीवी के भाबी जी घर पर हैं के टीएमटी इसके परफेक्ट स्टार होंगे

मुंबई। दोस्त हमारा एक अभिन्न हिस्सा है। उनमें से हर दोस्त हमारे जीवन में एक अलग तरह की रौशनी लेकर आता है। हमें हमारी दुविधाओं से बाहर निकालना हो या फिर हमारा हौसला बढ़ाकर उन दिनों में भी खुश रखना हो जब हम सबसे अधिक उदास महसूस करते हैं- दोस्त ही हमारी जिंदगी असली पूंजी है। ये सच है। जो प्यार और शान्ति हमें किसी और के भाईचारे से मिलती है वो अनमोल है। रविवार, दो अगस्त को होने वाले इस ‘फ्रेंडशिप ड’े के मौके पर हम एंड टीवी की प्रसिद्ध ऑन स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जाड़ियों और तिकड़ी को साथ में लाकर सच्ची दोस्ती को याद करते है। अगर ‘दिल चाहता है‘ फुल पॉवर कॉमेडी फिल्म थी, तो टीका-मलखान-टिल्लू, यानी कि एण्ड टीवी के भाबी जी घर पर हैं के टीएमटी इसके परफेक्ट स्टार होंगे! वें एक साथ खुश रहेते हैं और उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। मलखान की भूमिका अदा कर रहे दीपेश भान ने कहा, ‘‘टीका-मलखान और टिल्लू (टीएमटी) शो में सबसे अच्छे दोस्त हैं लेकिन उससे ज्यादा हम पार्टनर इन क्राइम हैं। अच्छा बुरा जो भी होता है वो उसमें हमेशा साथ रहते हैं। ऐसी शानदार बॉन्डिंग हैं टीएमटी की। ऑन स्क्रीन स्पेस शेयर करने से लेकर ऑफ स्क्रीन एक-दूसरे के साथ प्रैंक करने तक, हम हमेशा तैयार रहते हैं। मेरे भाईयों टीका और टिल्लू को प्यार, हैप्पी फ्रेंडशिप डे! एंड टीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी की गुड़िया यानी सारिका बहरोलिया, अपनी को-एक्टर श्वेता राजपूत जो इस शो में उनकी भाभी स्वीटी का किरदार निभा रही हैं, को एक सबसे अच्छी दोस्त के रूप् में पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं। ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के पहले दिन से ही श्वेता और मेरा रिश्ता बन गया था। वो मुझसे बड़ी हैं लेकिन हमारी दोस्ती काम और शूटिंग से भी कहीं अधिक है। श्वेता और मेरी तरफ से आप सभी को फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं। बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) में एक अच्छा दोस्त पाने के बारे में हप्पू की उलटन पलटन के हप्पू उर्फ योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘बेनी हप्पू को बहुत अच्छे से जानता है लेकिन वो हप्पू को हमेशा ऐसी बेकार की सलाह देता है जो ज्यादातर गलत ही होती हैं। समय-समय पर दोनों के बीच मतभेद होने के बावजूद हप्पू और बेनी सबसे अच्छे दोस्त हैं। ऑफ कैमरा मैं और विश्वनाथ पूरी तरह मस्तीखोर हैं। हम हमेशा कुछ न कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं। मुझे लगता है दोस्ती वही है जिसमें आप साथ मिलकर खूब मजे करो। विश्वनाथ एक बहुत अच्छा इंसान है, और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी दोस्ती सालोंसाल बनी रहेगी। आशना किशोर उर्फ कैट, जो शो में हप्पू सिंह की बड़ी बेटी बनी हैं, ने कमलेश (संजय चैधरी) के साथ अपने समीकरण के बारे में कहा, श्कमलेश और कैट बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड है जो एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। ऑफ-स्क्रीन संजय और मैं सबसे अच्छे दोस्त हैं। हां-ऑन स्क्रीन हम कपल की भूमिका निभाते हैं लेकिन कहते हैं ना दोस्ती ही प्यार की पहली मंजिल होती है। ये सब दोस्ती से ही शुरू हुआ है। मैं अपने साथी संजय को हैप्पी फ्रेंडशिप की शुभकामनाएं देती हूं।

Related Articles