अमेरिका में वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रायल

30 हजार वॉलंटियर पर टेस्ट शुरू

वाशिंगटन। कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने क् लिए दुनिया के कई देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। अमेरिका की फार्मा कंपनी मॉडर्ना (Moderna Inc) की वैक्सीन परीक्षण के आखिरी चरण की ओर बढ़ गई है। कंपनी ने 30,000 वयस्कों के साथ परीक्षण की शुरुआत की है। इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें सांस से जुड़ी कोई परेशानी नहीं रही है। अमेरिका सरकार ने इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को करीब एक अरब डॉलर का सहयोग दिया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि साल के आखिर तक टीका बाजार में आ सकता है। दुनियाभर में इस समय 150 से ज्यादा वैक्सीन परीक्षण के अलग-अलग चरणों में हैं। दो दर्जन वैक्सीन का मानव परीक्षण चल रहा है। इस बीच मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका के टीके आखिरी चरण के परीक्षण की ओर बढ़ चुके हैं। कंपनियां इस साल के आखिर तक बाजार में टीका लाने के प्रयास में हैं। परीक्षण के आखिरी चरण में यह देखा जाएगा कि टीका कितना सुरक्षित है और वायरस के संक्रमण से बचाने में कितना कारगर है। इसमें यह भी देखा जाएगा कि टीका किसी मरीज को कोविड-19 के कारण होने वाली मौत से बचाने में किस हद तक सक्षम है। मॉडर्ना ने कहा है कि वह साल में 50 करोड़ खुराक तैयार करने के लिए तैयार है। इस क्षमता को बढ़ाकर एक अरब खुराक सालाना करने की कोशिश है

Related Articles