अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा करीब एक घंटा का संबोधन
दूरदर्शन पर होगा सीधा प्रसारण
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या आएंगे। उनके जोरदार स्वागत के लिए श्रीराम की नगरी अयोध्या में शानदार तैयारी हो रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पांच अगस्त को करीब 11.00 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद भूमि पूजन स्थल पर जाने के लिए वह सुबह 11.30 बजे साकेत महाविद्यालय में हेलिकॉप्टर से पहुंचेगे। राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पीएम मोदी भूमि पूजन करने के साथ ही मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उनका देश के नाम करीब एक घंटा का सम्बोधन होगा। यहां पर भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी का ठीक एक घंटे का सम्बोधन होगा। उनके इस संबोधन का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण भी होगा। अयोध्या में इस भव्य आयोजन के लिए चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।