महेश भट्ट के बाद करण जौहर से भी हो सकती है पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस अब तेजी दिखा रही है। आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली से पूछताछ के बाद अब मुंबई पुलिस ने मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर को सोमवार 27 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस खबर को कन्फर्म किया है। इस पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के संभावित कारणों को लेकर पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने बताया कि महेश भट्ट के अलावा करण जौहर के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या वास्तव में बॉलिवुड के कुछ लोगों ने सुशांत के खिलाफ गुटबंदी की थी। इससे पहले पुलिस ने मशहूर फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से भी सुशांत की आत्महत्या के बारे में पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे।