अपने वतन के लिए रवाना हुए 11 बांग्लादेशी
आगरा। भारत में अवैध रूप से रहने के मामले में पकड़े गए 11 बांग्लादेशियों को रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जेल से रिहा कर दिया गया है। इनमें चार महिला और सात पुरुष शामिल हैं। सभी को बांग्लादेश की सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सुपुर्द कर दिया जाएगा।मथुरा जेल में बांग्लादेश, रूस, यूक्रेन, चेकोस्कोवाकिया, क्रोएशिया और लताविया समेत कई देशों के बंदी थे। इनमें बांग्लादेशी अधिक हैं। इनकी संख्या 90 हैं। इनमें 11 ग्लादेशियों को जेल से आज रिहा कर दिया गय। इनमें चार महिला और सात पुरुष शामिल हैं। जेलर अरविंद पांडेय ने बताया कि इन बांग्लादेशियों को विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत के पकड़ा गया था और इनकी सजा की भी अवधि भी अप्रैल में पूरी हो चुकी थी। बीएसएफ से इनको बांग्लादेश भेजने की तिथि तय नहीं हो पाई थी। इसलिए इनको डीएम सर्वज्ञराम मिश्र के आदेश पर जेल में ही रोका गया था।