तीन टेस्टिंग सेंटर्स का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

कोरोना जांच में आएगी और तेजी

नई दिल्ली। कोरोना से चल रही जंग में और तेजी के लिए टेस्टिंग के नए और बड़े सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इनका उद्घाटन करनेवाले हैं। नोएडा, मुंबई और कोलकाता में खुलनेवाले इन सेंटर्स का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। इनके खुलने के बाद टेस्टिंग में तेजी आएगी और कोरोना का जल्दी पता लग सकेगा, जिससे इसका फैलना रोका जा सके। पहला सेंटर आईएमआर-नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर प्रीवेंशन ऐंड रिसर्च नोएडा, दूसरा सेंटर आईसीएमआर-नैशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ, मुंबई और तीसरा आईसीएमआर-नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कोलेरा ऐंड एंट्रिक डिसीज, कोलकाता में खुलनेवाले हैं। इन तीनों में एक दिन में 10 हजार तक कोरोना वायरस टेस्ट किए जा सकेंगे।

Related Articles