तीस फ़ीट गहरी बोरिंग में गिरा मजदूर
निकालते-निकालते हुई मौत
आगरा। रविवार की सुबह खेत में खराब बोरिंग की ईंटें निकलटने समय मजदूर मिट्टी धसंकने से तीस फ़ीट गहरी बोरिंग में समा गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। खबर लगते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे और ऑपरेशन जिंदगी शुरू करवाया। बोरिंग की तह तक का रास्ता बनाने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा है।घटना सिरसागंज के गांव सैदपुर की है। गांव के किसान मलखान सिंह के खेत की बोरिंग खराब हो गयी थी। उन्होंने बोरिंग की ईंटें निकलवाने के लिए मजदूर बुलाया था। करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जब तक मजदूर को बाहर निकाला गया, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव काेे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।