69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर अब तक 500 से अधिक शिकायत
इनकी जांच जरूर की जा रही है : एसटीएफ
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर अब तक 500 से अधिक लोग शिकायत कर चुके हैं। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के पास पहुंचीं ऐसी शिकायतों में तमाम आधारहीन हो सकती हैं, फिर भी इनकी जांच जरूर की जा रही है। हालांकि, कुछ शिकायतों से एसटीएफ को नए सुराग भी मिले हैं। इसके आधार पर एसटीएफ आगे की कार्रवाई भी कर रही है। करीब एक माह से एसटीएफ सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा प्रकरण की विवेचना कर रही है। अब तक मिली 500 शिकायतों में अचरज का सबब यह है कि पिछले सप्ताह से जो शिकायतें मिल रही हैं, उनमें शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 100 नंबर से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों पर भी फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायतकर्ता अपना नाम गोपनीय रखते हुए अलग-अलग अभ्यर्थी के बारे में दावा कर रहे हैं कि अमुक ने पैसा देकर परीक्षा उत्तीर्ण की है लेकिन कोई प्रमाण नहीं भेज रहा है।