डीएम ने जताई नाराजगी नालियों पर अतिक्रमण और जलभराव देख
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दो दिवसीय लॉकडाउन में शहर का भ्रमण किया
हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दो दिवसीय लॉकडाउन में शनिवार सुबह शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। डॉ. रामदत्त का चौराहा पर नालियों में जलभराव और अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर की। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देंशित किया कि नालियों की सफाई और अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए। फुटपाथ पर सब्जी आदि कोई दुकान न लगने दी जाए और अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। डीएम ने नगर पालिका परिषद की ओर से चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान एवं सैनिटाइजेशन का सांडी रोड, डॉ. भूरा का चौराहा, डॉ. रेवती रमन वाली गली, डॉ. रामदत्त चौराहा, घी व सब्जी मंडी, डॉ. टंडन वाली गली, नुमाईश रोड, महात्मा गांधी मार्ग एवं नुमाईश चौराहा आदि पर जायजा लिया।