पूर्व सांसद अतीक अहमद के ड्राइवर समेत अन्य की तलाश में छापेमारी
रंगदारी मांगने का दर्ज हुआ है मुकदमा,पकड़ में कोई नहीं आया
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद के ड्राइवर मो. उमर उर्फ मक्खी व सद्दाम और आशिक उर्फ मल्ली की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मरियाडीह, उमरी और करेली में कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। उनके कुछ करीबी युवकों से भी पूछताछ कर पुलिस सुराग जुटा रही है। साथ ही इनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) भी निकलवाई जा रही है। अतीक अहमद का रिमांड बनवाने की तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। धूमनगंज थाने में प्रॉपर्टी डीलर जैद खालिद ने अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद उनके ड्राइवर मक्खी, मल्ली, सद्दाम और उसके भाई अली अहमद के खिलाफ अपहरण कर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अली अहमद देवरिया जेल कांड मामले में अभियुक्त है और इस वक्त नैनी जेल में बंद है। उसका भाई सद्दाम फरार चल रहा है और उस पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। ऐसे में अब केवल मक्खी, सद्दाम और मल्ली ही बचे हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जानी है।