आम के बाग में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या
पिता समेत चार लोग हिरासत में
रायबरेली । परशदेपुर चौकी क्षेत्र में एक आम की बाग में शनिवार रात धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता सहित चार लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौकी क्षेत्र के पूरे मकंदी मजरे बारा गांव के पास भुवनेश्वर प्रताप सिंह की आम की बाग में संजय (18) पुत्र श्यामलाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीण शौच करने गये तो देखा कि संजय का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी।थोड़ी देर बाद सलोन सीओ राजकिशोर सिंह व थानाधयक्ष जेपी यादव मौके पर पहुंचे और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता व गांव के ही तीन युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। लोगों ने बताया कि इस आम की बाग को परशदेपुर के मुहम्मद वसीम ने बटाई पर लिया था। और शनिवार को पूरे बाग का आम तोड़ा गया। शाम को मुहम्मद वसीम ने मृतक संजय को तीन हजार रुपये मजदूरी दी और कहा अपने घर जाओ। यह कहकर शाम लगभग साढ़े आठ बजे वसीम अपने घर चला गया। वसीम ने बताया कि उस समय आम की बाग में संजय के साथ गांव के ही बालमुकुंद , राममिलन व प्रेमचन्द्र बैठे थे। ये युवक भी आम तोड़ने में थे। मृतक सहित चारों युवक रात में भी बाग मे रखवाली करते थे।