राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म का सॉन्ग ‘कमली’ हुआ रिलीज

राजकुमार राव और कृति सेनन की आगामी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम दो हमार दो’ का दूसरा गाना ‘कमली’ रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में राजकुमार और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देख रही हैं। इस वीडियो सॉन्ग में दिखाया गया है कि दोनों किस तरह एक-दूसरे के करीब आते हैं और एक दूसरे के प्यार में खो जाते हैं।

सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी अभिनेत्री कृति सेनन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक गाने की क्लिप शेयर कर दी है। शैल द्वारा लिखे गए इस सॉन्ग को मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और दिव्या कुमार ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है। गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। वहीं मंगलवार को फिल्म निर्माता कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग का टीजर वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि गाना कमली बुधवार को रिलीज होगा।

इससे पहले फिल्म का पहला गाना बांसुरी रिलीज किया गया था, जिसमें राजकुमार राव और कृति सेनन शानदार डांस करते दिख रहे हैं। साथ ही इस वीडियो सॉन्ग में दोनों की गजब की केमिस्ट्री दिख रही है। इस सॉन्ग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

 

आपको बता दें कि ये फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म की कहानी की काफी मजेदार है, फिल्म में अभिनेता अपनी शादी के लिए मां बाप को गोद लेता नजर आएंगे। दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राज कुमार राव और कृति सेनन लीड रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक, अपारशक्ति खुराना और सानंद वर्मा अहम किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Related Articles