कोरोना संक्रमण ने भारत में तोड़ रिकॉर्ड, 24 घंटे में 86432 केस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रफ्तार देश में लगातार बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े इस वक्त 40 लाख के पार पहुंच चुका है। देश के भीतर बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के रिकॉर्ड 86432 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1089 दर्ज की गईं। देश में कोरोना के सक्रिय कुल 8,46,395 सक्रिय के सात ये संख्या 40,23,179 हो गई है। वहीं 31,07,223 लोग इस वैश्विक संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। इसके साथ देश में इस महामारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 69,561 हो गई है। इससे पहले बीते शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 83,341 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। वहीं भारत अब 40 लाख से अधिक केस के साथ अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के लगभग करीब पहुंच चुका है। अभी तक कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
मिला जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6149289 पर पहुंच गई है, इतना ही नहीं अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 186786 पहुंच चुकी है।वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 4041638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 124638 लोगों को इस संक्रमण ने मौत की नीद सुला चुका है। कोरोना का भारत में लगातार बढ़ती संख्या बीच राहत की सबसे बड़ी खबर ये है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।
कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर सबसे बड़ी जो चिंता की बात है वह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले 20.95 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.25 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.73 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.21 प्रतिशत से सुधरकर आज 77.25 फीसदी पर पहुंच गई है।