इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 16 सितंबर करें आवेदन, जानें पूरी प्रकिया
देश में लगातार रोजगार को लेकर हो रही मांग बीच तोड़ी सी रहत की खबर आई है। दरसअल मध्य प्रदेश बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर 134 भर्ती निकली हैं। इस वैकेंसी में स्टाफ नर्स की 125 और फार्मासिस्ट के लिए नौ पद पर भर्ती निकली है। नौकरी के इच्छुक आवेदक mponline.gov.in पर जाकर आने 16 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2020 है।
योग्यता
स्टाफ नर्स – 125
साइंस से 12वीं पास, नर्सिंग में बीएससी या जीएनएम में डिप्लोमा/डिग्री
फार्मासिस्ट – 09
साइंस से 12वीं पास, फॉर्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री
वेतनमान
स्टाफ नर्स- 28700 (लेवल-5)
फार्मासिस्ट ग्रेड-02 – 25300 (लेवल-4)
चयन- चयन मेरिट से होगा। 80 फीसदी वेटेज स्टाफ नर्स की बीएससी/जीएनएम डिग्री और फार्मासिस्ट के बीफॉर्मा, डीफॉर्मा, एमफॉर्मा के प्राप्ताकों को दिया जाेगा। 20 फीसदी मार्क्स इंटरव्यू से होंगे।
आयु सीमा- दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
स्टाफ नर्स के अधिकतम आयु सीमा- 65 वर्ष
फार्मासिस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा– 62 वर्ष
एप्लीकेशन फीस- जनरल/ओबीसी- 1000/ अन्य वर्ग – 800 रुपये। अधिक जानकारी के लिए बेवसाइट पर विजिट करें।